Zindagi Ki Paheli [Soundtrack]

Lata Mangeshkar

जिंदगी अनमोल
जिंदगी की पहली जरुरत है क्या
एक प्यार तेरा
प्यार से भी तुमको प्यार है क्या
इंतज़ार तेरा
दुनिया के ग़मो का इलाज है क्या
दीदार तेरा
जिंदगी अनमोल
जिंदगी की पहली जरुरत है क्या एक प्यार तेरा

मुझ गरीब को काम नसीब को तुमने इतना प्यार दिआ
कैसे कर्ज उतारु उसका तुमने जो उपकार किया
तुमने लाबो की लाली भर के रंग निखार दिया हैं
प्यार का बदला देके प्यार संसार संवार दिया हैं
प्राण दो एक हुए कर्ज़ का क्या सवाल जिंदगी अनमोल
जिंदगी के सपनो की मंज़िल है क्या ऐतबार तेरा
ईमान की किताबो से बढ़कर है क्या इकरार तेरा
मसीहा से भी अछा होगा ना कौन बीमार तेरा जिंदगी अनमोल
जिंदगी की पहली ज़रूरत है क्या एक प्यार तेरा

तुम मुझको देव से बढ़कर बिन माँगे वरदान दिए
कर्ज़ ना जिनका चुका साकु मैं तूने वो एहसान किया
मैं तो फरिश्ता नही कोई इंसान तुम्हारे जैसा
सुख दुख के दोनो साथी एहसान किसी पर कैसा
जो मेरा वो तेरा कर्ज़ की बात क्या जिंदगी अनमोल
जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत है क्या उपहार तेरा
सारे ही नज़ारों से प्यारा है क्या सिंगार तेरा
दुनिया में जीने की सूरत है क्या ऐतबार तेरा जिंदगी अनमोल

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lata Mangeshkar

Autres artistes de Film score