Kitni Haseen Zindagi

कितनी हसीं ज़िंदगी है ये
होंठों पे जैसे कहानी है
सदा यहाँ किसका ठिकाना है
उम्र की रवानी में जाना है

बहारों ने हर-सू रंग है बिखेरा
रेत का सहरा ये एक पल का डेरा
एक दिन बिखरना यहाँ

दिल भी कहीं है पहाड़ों में
थोड़ा सा कहीं है किनारों में

फिर कह चली हैं ठंडी हवाएँ
"क्या तुम मिलोगे हमसे जहाँ लेके जाएँ?"
भीगी-भीगी पलकें, कमसिन अदाएँ
मासूम चेहरा तेरा, नहीं भूल पाएँ

तुम्हें भी कभी ये सताते हैं
मुस्कुरा के दिल को चुराते हैं
जीने को तो दिल ये चाहता है
जाने फिर क्यूँ शरमाता है

दिखता नहीं है सबकुछ, पता है
छुपता नहीं है, दिल जान जाए
अब रहना किसको यहाँ

Curiosités sur la chanson Kitni Haseen Zindagi de Lucky Ali

Quand la chanson “Kitni Haseen Zindagi” a-t-elle été lancée par Lucky Ali?
La chanson Kitni Haseen Zindagi a été lancée en 2004, sur l’album “Aks”.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lucky Ali

Autres artistes de Pop rock