Tu Dil Ki Khushi

NIDA FAZLI, M. M. KREEM

तू दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू

फिर से नहीं दुनिया बनी
महेके ज़मीन तेरे कारण
पहले कहाँ ऐसी थी मैं
मैं हूँ हसीं तेरे कारण
यह सब झूट है मैं
तो हूँ सदा से एक पागल
मेरा नहीं काम यह तुम
खुदा की हो रौशनी
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू
ज़िन्दगी में मेरी
आसमान की इनायत है तू

यूँ तो वही हर रंग हैं
हरपल का है वही मौसम
अपना मगर लगता है
अब तेरी तरह सारा आलम
न न न न पहले भी ऐसा ही था
तू तो था हमेशा मुझ में
शामिल सदियों से खोये थे
हम हमको अब मिले ज़िन्दगी
ज़िन्दगी में मेरी आसमान
की इनायत है तू
दिल की ख़ुशी दिल की प्यास तू
मेरे तन में मेरी साँस तू
कमी थी जो मुझ में
वही तो मोहब्बत है तू.

Curiosités sur la chanson Tu Dil Ki Khushi de Lucky Ali

Quand la chanson “Tu Dil Ki Khushi” a-t-elle été lancée par Lucky Ali?
La chanson Tu Dil Ki Khushi a été lancée en 2008, sur l’album “Sur - The melody of life”.
Qui a composé la chanson “Tu Dil Ki Khushi” de Lucky Ali?
La chanson “Tu Dil Ki Khushi” de Lucky Ali a été composée par NIDA FAZLI, M. M. KREEM.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Lucky Ali

Autres artistes de Pop rock