Ghani Syaani

MC SQUARE

छोरी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
घणी सयाणी

छोरी टेढ़ी टेढ़ी ताक के
लकड़ी सारे मौके नाप के
छोरा के खंजर घाल के
बैरन डर जा कदे राम ते

छोरी टेढ़ी टेढ़ी ताक के
लकड़ी सारे मौके नाप के
छोरा के खंजर घाल के
बैरन डर जा कदे राम ते

छोरी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

छोरी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

नखरों देखा पहली दफा
कॉलेज के बाहर
दस क्या थी रज़ा

चले लेफ्ट टू राइट
बता क्यूँ दी सजा
लुइस एलवी टाइट तेरी कैडी अदा

छोरे पाछे पाछे हांडे
लेके लण्डी जीप
तेरे चक्कर में करे कांड
गलत ही चीज़

घाले 5 इंच हील
छोरे लेवे पूरी फील
तेरे भाव भी तो फ्लाई करे
पूरी ढील

माखा टिप टू टॉय तू पूरी गच है
26 की कमर पूरी लचके
21 की उमर क्या ये सच है?
मेरे बैठी है निशाने पे रे बचके

हल्ला मच गया पूरे गाम में
इब बैठक लागे शाम ने
छोरा के खंजर घाल के
बैरन डर जा कदे राम ते

छोरी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

छोरी घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

तू होगा बदमाश
तेरे लाके में छोरे
तेरे जैसे पड़े फ़ैल
मेरे खाते में छोरे

मन्ने झांसे में लाने की
कोशिश ना कर
मानजा पड़ेगा घणे
घाटे में छोरे

तेरी चिकनी चुपड़ी बात में
छोरी आती कोंनी साथ में
छोरा के खंजर घाल के
क्यूँ-कर डर जाऊं राम ते

हाँ मैं घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

हाँ मैं घणी सयाणी
घणी सयाणी घणी सयाणी
छोरे मर गये मर गये
मर गये हाँ बिन मांगे पानी

लंबरदार!
Shehnaaz Gill

Chansons les plus populaires [artist_preposition] MC SQUARE

Autres artistes de Old school hip hop