Baarish - Yaariyan [Lofi Mix]

Mithoon Sharma

यारियां वे
यारियां यारियां वे
यारियां वे यारियां (आ,आ,आ,आ)

दिल मेरा है नासमझ कितना
बेसब्र ये बेवकूफ़ बड़ा
चाहता है कितना तुझे
खुद मगर नहीं जान सका

इस दर्द-ए-दिल कि सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो
बारिश जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल कि सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह

यारियां वे

क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर
ना जाने कि होश मुझे ना रहा
लफ्ज़ मेरे थे ज़ुबान पे आके रुके
पर हो ना सके वो बयान
धड़कन तेरा ही नाम ले
आँखें भी पैग़ाम ये दे
तेरी नज़र का ही ये असर है
मुझ पे जो हुआ
इस दर्द-ए-दिल कि सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह
इस दर्द-ए-दिल कि सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह

यारियां वे

तू जो मिला तो ज़िन्दगी है बदली
मैं पूरा नया हो गया
है बेअसर दुनिया कि बातें बड़ी
अब तेरी सुनूं मैं सदा
मिलने को तुझसे बहाने करूं
तू मुस्कुराए वजह मैं बनूँ
रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा

इस दर्द-ए-दिल कि सिफारिश
अब कर दे कोई यहाँ
कि मिल जाए इसे वो बारिश
जो भीगा दे पूरी तरह

यारियां या वे
यारियां या वे

Curiosités sur la chanson Baarish - Yaariyan [Lofi Mix] de Mohammed Irfan

Qui a composé la chanson “Baarish - Yaariyan [Lofi Mix]” de Mohammed Irfan?
La chanson “Baarish - Yaariyan [Lofi Mix]” de Mohammed Irfan a été composée par Mithoon Sharma.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Irfan

Autres artistes de Religious