Aaj Is Khat Mein Nayi Baat

AISH KANWAL, MAQBOOL-IQBAL HUSSAIN

आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ
एक शायर के ख़यालात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ

मुझको मालूम ये है गैर का अरमान हो तुम
चंद लम्हे को जो हो आये वह मेहमान हो तुम
उलझे उलझे से सवालात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ
एक शायर के ख़यालात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ

अपनी वीरान मोहोब्बत को सजाने के लिए
कितनी मांगी थी दुआए तुम्हे पाने के लिए
कैसी पुरकैफ़ थी वो रात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ

मेरे हमदम मेरे साथी मेरे गमख्वार कहो
क्या इसी तरह मिलोगे मुझे हर बात कहो
जो न लिखनी थी वही बात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ
एक शायर के ख़यालात तुम्हे लिखता हूँ
आज इस खत में नयी बात तुम्हे लिखता हूँ

Curiosités sur la chanson Aaj Is Khat Mein Nayi Baat de Mohammed Rafi

Quand la chanson “Aaj Is Khat Mein Nayi Baat” a-t-elle été lancée par Mohammed Rafi?
La chanson Aaj Is Khat Mein Nayi Baat a été lancée en 1988, sur l’album “Rafi Aye Jaan E Ghazal”.
Qui a composé la chanson “Aaj Is Khat Mein Nayi Baat” de Mohammed Rafi?
La chanson “Aaj Is Khat Mein Nayi Baat” de Mohammed Rafi a été composée par AISH KANWAL, MAQBOOL-IQBAL HUSSAIN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious