Aaj Tera Gunehgar Banda

Asad Bhopali

आज तेरे गुनहगार बंदा गम से घबराके सजदे में आया
कमली वाले के सदके में या रब

तू डाल दे इस्पे रहमत का साया (तू डाल दे इस्पे रहमत का साया)
आज तेरे गुनहगार बंदा (आज तेरे गुनहगार बंदा)
गम से घबराके सजदे में आया (गम से घबराके सजदे में आया)

तू है सबसे बड़ी शान वाला तूने गिरते हुए को संभाला
तू है सबसे बड़ी शान वाला तूने गिरते हुए को संभाला
भुला भटका हुआ ए
भुला भटका हुआ एक मुसाफिर
लौट के अपनी मंज़िल पे आया
लौट के अपनी मंज़िल पे आया

कमली वाले के सदके में या रब

तू डाल दे इस्पे रहमत का साया (तू डाल दे इस्पे रहमत का साया)

तेरा इन्सान तो अपनी जगह है ये हमेशा से होता रहा है
जिसने दिल से पुकारा है तुझको
जिसने दिल से पुकारा है तुझको
उसकी बिगड़ी को तूने बनाया
उसकी बिगड़ी को तूने बनाया

कमली वाले के सदके में या रब

तू डाल दे इस्पे रहमत का साया (तू डाल दे इस्पे रहमत का साया)

सुनले अब तू हमारी दुआएं बक्श दे इसकी सारी खताए
सुनले अब तू मेरी दुआएं बक्श दे मेरी सारी खताए
हर सजा मिल चुकी अब करम कर
हर सजा मिल चुकी अब करम कर
इसने जैसा किया वैसा पाया
इसने जैसा किया वैसा पाया

कमली वाले के सदके में या रब

तू डाल दे इस्पे रहमत का साया (तू डाल दे इस्पे रहमत का साया)
आज तेरे गुनहगार बंदे (आज तेरे गुनहगार बंदे)
गम से घबराके सजदे में आया (गम से घबराके सजदे में आया)
कमली वाले के सदके में या रब (कमली वाले के सदके में या रब)
तू डाल दे इस्पे रहमत का साया (तू डाल दे इस्पे रहमत का साया)

डाल दे इस्पे रहमत का साया
डाल दे इस्पे रहमत का साया

Curiosités sur la chanson Aaj Tera Gunehgar Banda de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Aaj Tera Gunehgar Banda” de Mohammed Rafi?
La chanson “Aaj Tera Gunehgar Banda” de Mohammed Rafi a été composée par Asad Bhopali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious