Aakash Ke Aanchal Mein Sitara Hi Ra [Remastered]

Shauqat Pardesi

आकाश के आँचल में सितारा ही रहेगा
यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा

आकाश के आँचल में सितारा ही रहेगा
यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा

धरती की हर एक गूंज से आकाश हिला दो

आकाश हिला दो

भारत की यह सोयी हुयी तक़दीर जगा दो

तक़दीर जगा दो

जिस खेत से देहका हो न रोती हो मय्सर
उस खेत के हर खोस्या गंजम को जला दो

इंकलाब ज़िंदाबाद इंकलाब ज़िंदाबाद

उस खेत के हर खोस्या गंजम को जला दो
तूफ़ान का अन्जाम किनारा ही रहेगा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

तूफ़ान का अन्जाम किनारा ही रहेगा
आ आ आ आ आ आ आ

यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा
आकाश के आँचल में सितारा ही रहेगा
यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा

इस देश में निकलेगी न साहिब की सवारी

साहिब की सवारी

इस देश में निकलेगी न साहिब की सवारी

Kernal वापिस जाओ England वापस जाओ

धनवान के टुकड़ों को न तरसेंगे भिखारी
धनवान के टुकड़ों को न तरसेंगे भिखारी

Simon से यह कह दो के न टकराये वो हमसे

Simon से यह कह दो के न टकराये वो हमसे

तदबीर के हाथों में है तकदीर हमारी

इंकलाब ज़िंदाबाद इंकलाब ज़िंदाबाद

तदबीर के हाथों में है तकदीर हमारी
मझदुर के सीने में सरारा ही रहेगा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ

मझदुर के सीने में सरारा ही रहेगा
आ आ आ आ आ आ आ

यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा
आकाश के आँचल में सितारा ही रहेगा
यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा
आकाश के आँचल में सितारा ही रहेगा
यह देश हमारा है हमारा ही रहेगा
हमारा ही रहेगा हमारा ही रहेगा (हमारा ही रहेगा)
हमारा ही रहेगा हमारा ही रहेगा (हमारा ही रहेगा)

Curiosités sur la chanson Aakash Ke Aanchal Mein Sitara Hi Ra [Remastered] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Aakash Ke Aanchal Mein Sitara Hi Ra [Remastered]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Aakash Ke Aanchal Mein Sitara Hi Ra [Remastered]” de Mohammed Rafi a été composée par Shauqat Pardesi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious