Aane Se Uske Aaye Bahar [Lofi Beat]

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI

आने से उसके आए बहार
जाने से उसके जाए बहार
बड़ी मस्तानी है मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है मेरी मेहबूबा
इस घटा को मैं तो
उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो
उसका लहराता आँचल कहूँगा
कलियों का बचपन है, फूलों की जवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा

बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें
हम ना जाने क्या क्या, करते रहते हैं आपस में बातें
मैं थोडा दीवाना, थोडीसी दीवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा
परियों की रानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा

Curiosités sur la chanson Aane Se Uske Aaye Bahar [Lofi Beat] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Aane Se Uske Aaye Bahar [Lofi Beat]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Aane Se Uske Aaye Bahar [Lofi Beat]” de Mohammed Rafi a été composée par Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious