Ab Ye Jana Ki Ise

Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri

अब ये जाना
अब ये जाना कि इसे
कहते है आना दिल का
अब ये जाना कि इसे कहते है आना दिल का
अब ये जाना कि इसे
कहते है आना दिल का
हम हसीं खेल समझते
थे समझते थे
हम हसीं खेल समझते
थे लगाना दिल का
लगाना दिल का
अब ये जाना कि इसे
कहते है आना दिल का
हो आना दिल का
हो आना दिल का
आना दिल का

हमसे होती है बहुत
कुचा ये जाना की जमी
हमसे होती है बहुत
कूचा ये जाना की जमी
कूचा ये जाना की जमी
वह पहुचती भी है
आवाज़ हमारी के नहीं
उसने हम कहने तो
आये है आये है
उसने हम कहने तो आये है
फ़साना फ़साना
फ़साना दिल का
अब ये जाना कि इसे
कहते है आना दिल का
हम हसि खेल समझते थे लगाना दिल का

कम से कम दूर से सूरत दिखा दे कोई
कम से कम दूर से सूरत दिखा दे कोई
काश चिलमन की ये दीवार गिरा दे कोई
फिर न प्यास की पलट जाये पलट जाये
फिर न प्यास की पलट जाये दीवाना दीवाना
दीवाना दिल का
अब ये जाना कि इसे कहते है आना दिल का
हम हसीं खेल समझते थे समझते लगाना दिल का
अब ये जाना कि इसे कहते है आना दिल का

Curiosités sur la chanson Ab Ye Jana Ki Ise de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ab Ye Jana Ki Ise” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ab Ye Jana Ki Ise” de Mohammed Rafi a été composée par Laxmikant Pyarelal, Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious