Ae Ishq Ise Barbad Na Kar

Nashad, Raja Mehdi Ali Khan

आ गया तेरी तबाही का ज़माना बेटा
छोड़ दे छोड़ दे अब दिल का लगाना बेटा ए
ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर
ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर
इस मूरख को फ़रहाद न कर
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर

कांसे को तोड़ न देना
कांसे को तोड़ न देना
तुझे मजनू की कसम
इसे शिरी से मोहबत
मुझे लैला का है गम

क्या

ए मेरी जानेजिगर
ए मेरी जानेजिगर
देख तो ले एक नज़र
बुरी हालत है इधर
बुरी हालत है इधर
बुरी हालत है इधर
जलने लगा मेरा जिगर

मुझे इतना तो बता
मेरे क्यूँ पीछे पड़ा

मैं हु दीवाना तेरा
बात आगे न बढ़ा
मान ले मेरा कहाँ
मुझको सूली न चढ़ा हाय
मान ले मेरा कहाँ
मुझको सूली न चढ़ा

अजी नज़रे हैं मेरी
जान ले लेंगी तेरी

मुफ़्त में जान न ले
मुफ़्त में जान न ले
मुफ़्त में जान न ले
अपनी निगाहों की कसम
ये माँ का एक ही बेटा है हाय
इस मूरख को फ़रहाद न कर

ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर (ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर)
इस मूरख को फ़रहाद न कर (इस मूरख को फ़रहाद न कर)
ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर (ए इश्क़ इसे बर्बाद न कर)

सुन मेरे भाई नहीं है ये तरीके अच्छे
इश्क वो खेल नहीं है जिसे खेले बच्चे

अच्छा जी

हाय भैया Romeo की कसम

ओह भाभी Juliet की कसम

तुझे कंगी तुझे कैंची तुझे razor की कसम
मजनू uncle की कसम

Aunty लैला की कसम
मजनू uncle की कसम
ओह Aunty लैला की कसम

तुझे सुखियाँ की कसम
तुझे भोला की कसम

मेरी आँखों की कसम

तुझे sister तुझे माधर तुझे father की कसम
ये अपने बाप का बेटा है हाय
मजनू की इसे औलाद न कर

होय मजनू की इसे औलाद न कर (होय मजनू की इसे औलाद न कर)
इस मूरख को फ़रहाद न कर (इस मूरख को फ़रहाद न कर)
ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर (ए इश्क़ इससे बर्बाद न कर)

Curiosités sur la chanson Ae Ishq Ise Barbad Na Kar de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ae Ishq Ise Barbad Na Kar” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ae Ishq Ise Barbad Na Kar” de Mohammed Rafi a été composée par Nashad, Raja Mehdi Ali Khan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious