Affoo Khudaya

ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KALYANJI ANANDJI, RAJ SHEKHAR, VISHAL MISHRA

अफ़्फ़ू खुदाया

वाह-वाह-वाह-वाह, वाह-वाह-वाह-वाह
इस दीवाने दिल ने क्या जादू चलाया
तुमको हमपे प्यार आया, प्यार आया
ओय, हमको तुमपे प्यार आया, प्यार आया

अफ़्फ़ू खुदा

ए दिल देना ये सच है ना
ए दिल देना ये सच है ना
बात है यह ऐसी ज़माना नही मानता
बात है यह ऐसी ज़माना नही मानता
हमको तुम्हारा दीवाना नही मानता
ना मैं गुलशन, ना मैं तारा, ना मैं काजल, ना मैं बादल, मैं हूँ साया
हो तुमको हम पे हाए प्यार आया प्यार आया
अफफू खुदा दा दा

जी दिया मैं ने, जी लिया मैं ने
जी दिया मैं ने, जी लिया मैं ने
अब चाहे मुझको ज़माना गोली मार दे
अब चाहे मुझको ज़माना गोली मार दे
राजा के शिकारे को भँवर में उतार दे
आगे जी के क्या लेना है
मेरे दिल ने जो भी माँगा था वो पाया
तुमको हमपे प्यार आया, प्यार आया
अफ़्फ़ू खुदा दा दा दा

दिल में ये आई, देके दुहाई
दिल में ये आई, देके दुहाई
पत्थरों से सर टकराऊँ मैं दीवाना
पत्थरों से सर टकराऊँ मैं दीवाना
जल जाऊँ बनके शमा का परवाना
मरना-जीना, खाना-पीना, हँसना-रोना
नहाना-धोना, सोना-उठना, चलना-फिरना
आना-जाना हम दीवाने ने मुहब्बत में भुलाया
हमको तुमपे प्यार आया, प्यार आया
हमको तुमपे प्यार आया, प्यार आया
अफ़्फ़ू खुदा खुदा खुदा खुदा खुदा

Curiosités sur la chanson Affoo Khudaya de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Affoo Khudaya” de Mohammed Rafi?
La chanson “Affoo Khudaya” de Mohammed Rafi a été composée par ANANDJI KALYANJI, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KALYANJI ANANDJI, RAJ SHEKHAR, VISHAL MISHRA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious