Bahut Haseen Hai Tumhari Aankhen

Prem Dhawan

तुम्हारी आँखें कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

बड़ा है धोखा तेरी नज़र में ने
में किस तरह ऐतबार करलु

बहुत हसी ही हैं तुम्हारी आँखें
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

ये भीनी भीनी हवा की खुशबु
महक है तेरे ही तन बदन की

ये भीनी भीनी हवा की खुशबु
महक है तेरे ही तन बदन की

दुम हलके बोलो चठक ना
कोई नवेली कली चमन की

मेरी कली तुम
मेरी कली तुम अगर कहो तो
मैं ज़िन्दगी को बहार कर लूँ

बड़ा है धोखा तेरी नज़र में
मैं किस तरह ऐतबार कर लूँ

हज़ार बातें हैं ऐसी दिल में
जो रुक गई हैं ज़ुबां पे आके
हज़ार बातें हैं ऐसी दिल में
जो रुक गई हैं ज़ुबां पे आके

जो बात लब पे मचल रही है
वो आज कह दूँ नज़र मिला के

किसी की होके
किसी की होके ये चैन खोके
मैं दिल को क्यूँ बेक़रार कर लूँ

बहुत हसी हैं तुम्हारी आँखें
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

गिनों ना अब धड़कनें हमारी
ना और लो इम्तेहाँ हमारा
गिनों ना अब धड़कनें हमारी
ना और लो इम्तेहाँ हमारा

इसे ना समझो तुम आजमाइश
यही तो उल्फ़त का इशारा

अगर ये सच है
अगर ये सच है तो मरते दम तक
मैं आपका इंतज़ार कर लूँ

बड़ा है धोखा तेरी नज़र में
मैं किस तरह ऐतबार कर लूँ

बहुत हसी ही हैं तुम्हारी आँखें
कहो तो मैं इनसे प्यार कर लूँ

बस यही इदयात है अब तो तुम्हारा interview हुआ ना
हम्म मम अभी तो शुरू हुआ है
उसके आगे जानकर भी क्या करोगे

Curiosités sur la chanson Bahut Haseen Hai Tumhari Aankhen de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Bahut Haseen Hai Tumhari Aankhen” de Mohammed Rafi?
La chanson “Bahut Haseen Hai Tumhari Aankhen” de Mohammed Rafi a été composée par Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious