Bahut Khoobsurat Hai Tumhari

C ARJUN, JAN NISAR AKHTAR

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
अगर ये कहीं मुस्कुरा दें तो क्या हो

लगी है यून ही आग दिल मे तुम्हारे
हम एक ओर बिजली गिरा दें तो क्या हो

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी

इशारों से छेड़े के हसकर सताए
हसीन हैं मुहब्बत की सारी खताएँ
इशारों से छेड़े के हसकर सताए
हसीन हैं मुहब्बत की सारी खताएँ

तुम्हारी खताओं को हम जानते हैं
खताओं से पहले सज़ा दें तो क्या हो

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी

जो पास आ गये हो तो दामन ना छूना
कहीं शौक दिल का ना हो जाए दूना

जो पास आ गये हो तो दामन ना छूना
कहीं शौक दिल का ना हो जाए दूना

मुहब्बत मे ये क़ैद ये शर्त कैसी
कोई शर्त हम भी लगा दें तो क्या हो

लगी है यून ही आग दिल मे तुम्हारे

निगाहों से छोटा सा पैगाम दे दो
तड़पते हुए दिल को आराम दे दो
निगाहों से छोटा सा पैगाम दे दो
तड़पते हुए दिल को आराम दे दो

अभी से ये आलम है बेताबियों का
जो तोड़ा बहुत आसरा दें तो क्या हो

बहुत खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी
अगर ये कहीं मुस्कुरा दें तो क्या हो

Curiosités sur la chanson Bahut Khoobsurat Hai Tumhari de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Bahut Khoobsurat Hai Tumhari” de Mohammed Rafi?
La chanson “Bahut Khoobsurat Hai Tumhari” de Mohammed Rafi a été composée par C ARJUN, JAN NISAR AKHTAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious