Balkhati Sharmati Aaja

SHAILENDRA, SALIL CHOWDHARI

हो ओ बलखाती शरमाती आजा
लहरों सी लहराती आजा
ओ कुड़ी ओ कुड़ी
हो बलखाती शरमाती आजा

आजा आजा आजा आजा

दुपट्टा धानि ओढ़ के
गली के हर मोड़ पे
हँसे वो मुख मोड़ मोड़ के

दुपट्टा धानि ओढ़ के
गली के हर मोड़ पे
हँसे वो मुख मोड़ मोड़ के

निगाहों में कटार है
के जीना दुश्वार है
वो दिल को रख दे मरोड़ के

निगाहों में कटार है
के जीना दुश्वार है
वो दिल को रख दे मरोड़ के

होये होये
झीं झीं ओ ओ

वो मस्त नजर अलबेला
इस भीड़ में एक अकेला

वो मस्त नजर अलबेला
इस भीड़ में एक अकेला

मेरे कानो में आके कह गया
ये है मिलन की बेला

मेरे कानो में आके कह गया
ये है मिलन की बेला

मैं कहता जो प्यार है
तू है तो बहार है
चलि न जाना दिल तोड़ के

मैं कहता जो प्यार है
तू है तो बहार है
चलि न जाना दिल तोड़ के

ओ बलखाती शरमाती आजा
लहरों सी लहराती आजा ओ कुड़ी कुड़ी ओ
ओ बलखाती शरमाती आजा

आजा आजा आजा आजा

दुपट्टा धानि ओढ़ के
गली के हर मोड़ पे
हँसे वो मुख मोड़ मोड़ के

निगाहों में कटार है
के जीना दुश्वार है
वो दिल को रख दे मरोड़ के

है है है है

एक रोज नजर टकराई
मुख फेर के मई सरमायी
एक रोज नजर टकराई
मुख फेर के मई सरमायी
फिर राम हिओ जाने क्या
हुआ रात को नींद न आयी
फिर राम हिओ जाने क्या
हुआ रात को नींद न आयी

दिल तेरा जो दाबेदार है
जो इसके भी इंकार है
मैं चल दूंगा शहर छोड़ के

दिल तेरा जो दाबेदार है
जो इसके भी इंकार है
मैं चल दूंगा शहर छोड़ के

हो ओ बलखाती शरमाती आजा
लहरों सी लहराती आजा कुड़ी ओ कुड़ी
ओ शके
ओ बलखाती शरमाती आजा

आजा आजा आजा आजा

दुपट्टा धानि ओढ़ के
गली के हर मोड़ पे
हँसे वो मुख मोड़ मोड़ के

निगाहों में कटार है
के जीना दुश्वार है
वो दिल को रख दे मरोड़ के
या या य हे हे है
है है है है है है आह
है है है है है
आओ सदके जावा

Curiosités sur la chanson Balkhati Sharmati Aaja de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Balkhati Sharmati Aaja” de Mohammed Rafi?
La chanson “Balkhati Sharmati Aaja” de Mohammed Rafi a été composée par SHAILENDRA, SALIL CHOWDHARI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious