Ban Ke Aaya Hoon Dar Pe Sawali

Kafeel Aazar, Sharda

बन के आया हू दर पे सवाली
सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
भीख दो मेरी झोली है खाली
हा खाली
भीख दो मेरी झोली है खाली

बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
भीख दो मेरी झोली है खाली
भीख दो मेरी झोली है खाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
सुना सुना है सपनो का आँगन
टूटा टूटा है खुशियो का दर्पण
कैसा तूफान आया भगवान
कैसा तूफान आया भगवान
मेरा जीवन नही मेरा जीवन
च्चीं गयी मेरी होली दीवाली
भीख दो मेरी जॉली है खाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली

सर हक़ीकत से जिसने झुकाया
जो भी माँगा है उसने वो पाया
सुनके हर माँगने वाले की दुहाई तुमने
शान यू अपनी शाखावत की दिखाई तुमने
हाथ खाली ना कोई लौटा तुम्हारे दर से
हुक्मे अल्लाह से हर बिगड़ी बनाई तुमने
सर हक़ीकत से जिसने जुकाया
जो भी माँगा है उसने वो पाया
मेरी झोली की लाज भी रखलो
सर झुकाये हू सरकरे आली
भीख दो मेरी झोली है खाली
हा खाली
भीख दो मेरी झोली है खाली

ओ बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
सबकी विपदा हरे प्यार तेरा
सब पे होता है उपकार तेरे
मेरे मॅन में है कितना अंधेरा
मेरे मॅन में है कितना अंधेरा
कब तक खिलेगा मिलन का सबेरा
पूछती है ये पूजा की तली
भीख दो मेरी झोली है खाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली
बन के आया हू दर पे सवाली

अपना दाता तुम्हे मानते है
अपना दाता हा दाता
अपना दाता हा दाता
अपना दाता तुम्हे मानते है
ये हक़ीकत है सब जानते है
ये हक़ीकत हक़ीकत
ये हक़ीकत हक़ीकत
ये हक़ीकत है सब जानते है
बेसहरो के सहारे हो
सहारा दे दो
डगमगाती हाई कास्ती को
सहारा दे दो
चाँदनी मिल जाए मेरे घर में
उजलो के लिए
मेरी किस्मत जो बदल दे
वो सितारा दे दो
चाँदनी मिल जाए मेरे घर में
उजलो के लिए
मेरी किस्मत जो बदल दे
वो सितारा दे दो
अपना दाता तुम्हे मानते है
अपना दाता हा दाता
अपना दाता हा दाता
अपना दाता तुम्हे मानते है
ये हक़ीकत है सब जानते है
आ गया दरपे तुम्हारे जो भी
आ गया दरपे तुम्हारे जो भी
उसने तक़दीर अपनी बना ली
भीख दो मेरी झोली है खाली
हा खाली
भीख दो मेरी झोली है खाली
हा खाली भीख दो मेरी झोली है खाली

Curiosités sur la chanson Ban Ke Aaya Hoon Dar Pe Sawali de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ban Ke Aaya Hoon Dar Pe Sawali” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ban Ke Aaya Hoon Dar Pe Sawali” de Mohammed Rafi a été composée par Kafeel Aazar, Sharda.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious