Bapu Se Puchh Ke Bataoongi

Sonik-Omi, Varma Malik

मैं तुझपे मरता रहूँगा
चल झूठा कहीं का
जो तू कहेगी मैं करता रहूँगा
ह ह ह अच्छा
हाँ
कहता हूँ मैं तुझपे मरता रहूँगा
जो तू कहेगी मैं करता रहूँगा
हो तू भी कह दे
मैं तुझको अपना बनाऊँगी

हो अरे मैं तो बापू से पूछ के बताऊँगी
अरे मैं तो बापू से पूछ के बताऊँगी

प्यार की नज़रे क्या होती है
पहचानती है तू ये तो जानती है तू

ना अभी तो मैं नादान हूँ

बार बार दिल नही मिलता
ये तो मानती है तू
सब जानती है तू
ना ना मैं तो अंजान हूँ
आएगी जोबन पे जब चाँदनी राते
आती रहती है
खेतो में छुप के हम करेंगे बाते
ये ना रे बा
ऐसे ना ना करेगी रानी मुझे तड़पाएगी तू
प्रीत क्या निभाएगी तू
मैं तो जानू प्रीत रे
हा वादा करले मैं तेरे दिल मे समाऊँगी

अरे मैं तो बापू से पूछ के बताऊँगी
अरे मैं तो बापू से पूछ के बताऊँगी

हाथ में तेरा हाथ जो ले लू
बुरा ना मानाना तू हाथ ना छुड़ाना

अरे रे रे हाथ ना दबाओ जी

आज तुझे बाहो मे भर लू
शोर ना मचाना तू रूठ नही जाना
ना ना पास नही अओ जी
मेरा दिल अपने दिल से टकराएगी
छी बुरी बात है
फिर तेरे दिल की कली भी खिल जाएगी
फिर क्या होगा
ये होगा के दूल्हा बनके हो तेरे घर आऊंगा
तुझको ले जाऊँगा

यूँ बाते ना बनाओ जी

कह दे मुझसे
दुल्हन मैं तेरी बनूँगी

Curiosités sur la chanson Bapu Se Puchh Ke Bataoongi de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Bapu Se Puchh Ke Bataoongi” de Mohammed Rafi?
La chanson “Bapu Se Puchh Ke Bataoongi” de Mohammed Rafi a été composée par Sonik-Omi, Varma Malik.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious