Besharmi Se Sharm Na Kar

Sonik-Omi, Rajinder Krishnan

बेशर्मी से शरम न कर
हेरा फेरी से मत डर
अरे बेशर्मी से शरम न कर
अरे हेरा फेरी से मत डर
एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर (उसी का सर)

ओ mister जिसका जूता उसी का सर

झुको तो ये दुनिया ठुकराये, अकड़ो तो ये गले लगाये
झूठे का तो बोल है बाला, सच्चा दर दर ठोकर खाए
झुको तो ये दुनिया ठुकराये, अकड़ो तो ये गले लगाये
झूठे का तो बोल है बाला, सच्चा दर दर ठोकर खाए
अरे बाबा झूठ को निसदिन मालिस कर
हो सच पे झूठ की पोलिश कर
अरे बाबा झूठ को निसदिन मालिस कर
सच पे झूठ की पोलिश कर

एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर
ओ बिटवा जिसका जूता उसका सर

हा सेठों का ईमान है पैसा निर्धन का भगवान है पैसा
पैसे तो बेजान है लेकिन दुनिया भर की जान है पैसा
अरे बाबा हा सेठों का ईमान है पैसा निर्धन का भगवान है पैसा
पैसे तो बेजान है लेकिन दुनिया भर की जान है पैसा
खून आदमी का पिकर और कान में कहता था मच्छर
खून आदमी का पिकर और कान में कहता था मच्छर

एक पते की बात कहे हम जिसका जूता उसी का सर
ओ mister जिसका जूता उसी का सर
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला

Curiosités sur la chanson Besharmi Se Sharm Na Kar de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Besharmi Se Sharm Na Kar” de Mohammed Rafi?
La chanson “Besharmi Se Sharm Na Kar” de Mohammed Rafi a été composée par Sonik-Omi, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious