Bhala Mano Bura Mano

Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

हुए है तुम पे आशिक़ हम
भला मानो बुरा मानो
ये चाहत अब ना होगी कम
भला मानो बुरा मानो
हुए है तुम पे आशिक़ हम
भला मानो बुरा मानो

ये रूठी सी नज़र ये माथे की शिकन
ये रूठी सी नज़र ये माथे की शिकन
लिबास ए रंग में ये बल खाता बदन
है प्यासा प्यार का ये सारा बांकपन
है प्यासा प्यार का ये सारा बांकपन
हो हो हो प्यार क्या है
जान ए तमन्ना अब तो पहचानो
हुए है तुम पे आशिक़ हम
भला मानो बुरा मानो
ये चाहत अब ना होगी कम
भला मनो बुरा मनो

अजी इक हम तो क्या हो तुम ऐसे हसीन
अजी इक हम तो क्या हो तुम ऐसे हसीन
फरिश्ता भी तुम्हे अगर देखे कही
तो जन्नत भूल के बहक जाये यही
तो जन्नत भूल के बहक जाये यही
हो हो हो प्यार क्या है
जान-ए-तमन्ना अब तो पहचानो
हुए है तुम पे आशिक़ हम
भला मानो बुरा मानो
ये चाहत अब ना होगी कम
भला मनो बुरा मनो

तुम्ही को चुन लिया नज़र की बात है
तुम्ही को चुन लिया नज़र की बात है
लिया गम आपका जिगर की बात है
हो तुम फिर भी ख़फ़ा असर की बात है
हो तुम फिर भी ख़फ़ा असर की बात है
हो हो हो प्यार क्या है
जान-ए-तमन्ना अब तो पहचानो
हुए है तुम पे आशिक़ हम
भला मानो बुरा मानो
ये चाहत अब ना होगी कम
भला मानो बुरा मानो

Curiosités sur la chanson Bhala Mano Bura Mano de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Bhala Mano Bura Mano” de Mohammed Rafi?
La chanson “Bhala Mano Bura Mano” de Mohammed Rafi a été composée par Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious