Chhalkayen Jaam [Revival]

LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI

छलकाए जाम
आईये आप की आँखों के नाम
होठों के नाम
छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम
होंठों के नाम
आँखों के नाम होंठों के नाम

फूल जैसे तन पे जलवे ये रंग-ओ-बू के ये रंग-ओ-बू के
आज जाम-ए-मय उठे इन होठों को छू के होठों को छू के
लचकाईये शाख-ए-बदन
महकाईये जुल्फों की शाम
छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम
होंठों के नाम

आप ही का नाम लेकर पी है सभी ने पी है सभी ने
आप पर धड़क रहे हैं, प्यालों के सीने प्यालों के सीने
यहाँ अजनबी कोई नहीं
ये है आप की महफ़िल तमाम
छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम
होंठों के नाम

कौन हर किसी की बाहें बाहों में डाले बाहों में डाले
जो नज़र नशा पिलाए, वो ही संभाले वो ही संभाले
दुनिया को हो औरों की धुन
हम को तो है साकी से काम
छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम
होंठों के नाम
छलकाएं जाम आइये आपकी आँखों के नाम
होंठों के नाम
आँखों के नाम होंठों के नाम

Curiosités sur la chanson Chhalkayen Jaam [Revival] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Chhalkayen Jaam [Revival]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Chhalkayen Jaam [Revival]” de Mohammed Rafi a été composée par LAXMIKANT PYARELAL, MAJROOH SULTANPURI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious