Chore Ki Tarah Chupke Chupke Yaro Se Chhupa Ke Peete Hai

Khumar Barabankvi

चोरो की तरह चुपके चुपके
तन्हाई में जाके पीते है
ऐसे भी है पीने वाले जो
यारो से छुपाके
अरे वा यारो से छुपाके पीते है
यारो से छुपाके पीते है
यारो से छुपाके पीते है
ऐसे भी है पीने वाले जो
यारो से छुपाके
होये यारो से छुपाके पीते है

पीने का जब मज़ा है
के महफ़िल मे आके पी
शर्मो हिज़ाब छ्चोड़
निगाहे मिला के पी
अच्छी नही है यारो से
ये बदगुमनिया
ला हाथ दोस्ती का बढ़ा
मुस्कुरा के पी आ आ आ
तन्हाई मे पीना कुछ भी नही
अपने लिए जीना कुछ भी नही
मिलती है जो हम दिलवालो को
मिलती है जो हम दिलवालो को
औरो को पिलाके पीते है अरे वाह
औरो को पिलाके पीते है
औरो को पिलाके पीते है
औरो को पिलाके पीते है
ऐसे भी है पीने वाले जो
यारो से छुपाके
होये यारो से छुपाके पीते है
यारो से छुपाके पीते है

जो तुझको पीने से रोकता है
शराब पीने से टोकता है
उसे जहा की खबर नही है
हक़ीकतो पर नज़र नही है
किसी से झगड़ा ना कर पिए जा
हसी खुशी सारे दिन जिए जा
है दो घड़ी ये जिंदगानी
ना जाके आएगी फिर जवानी
कहा ना मेरा जो तूने माना
हासेगा ये संगदिल जमाना
किसी से झगड़ा ना कर पिए जा
हसी खुशी सारे दिन जिए जा

आ आ आ आ आ ले जाम उठा तकरार ना कर
तुझको है कसम इनकार ना कर
दुनिया में जो हिम्मतवाले है
दुनिया में जो हिम्मतवाले है
दुनिया को जलाके आय हाय
दुनिया को जलाके पीते है
दुनिया को जलाके पीते है
दुनिया को जलाके पीते है
चोरो की तरह चुपके चुपके
तन्हाई में जाके पीते है
ऐसे भी पीने वाले है
जो औरो से छुपाके पीते है

Curiosités sur la chanson Chore Ki Tarah Chupke Chupke Yaro Se Chhupa Ke Peete Hai de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Chore Ki Tarah Chupke Chupke Yaro Se Chhupa Ke Peete Hai” de Mohammed Rafi?
La chanson “Chore Ki Tarah Chupke Chupke Yaro Se Chhupa Ke Peete Hai” de Mohammed Rafi a été composée par Khumar Barabankvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious