Dil Mera Aaj Kho Gaya Hai Kahin

RAVI, SHAKEEL BADAYANI

दिल मेरा आज खो गया है कहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं

यूँ नज़र फेर के मत जाइए रुकिए तो ज़रा
यूँ नज़र फेर के मत जाइए रुकिए तो ज़रा
आपको मेरी क़सम ठहरिए सुनिए तो ज़रा
आपको मेरी क़सम ठहरिए सुनिए तो ज़रा
है जहाँ आप मेरा दिल है वहीं
है जहाँ आप मेरा दिल है वहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं

किस तरह दिल की मैं तौहीन गंवारा कर लूँ
किस तरह दिल की मैं तौहीन गंवारा कर लूँ
आपकी भोली निगाहों पे भरोसा कर लूँ
आपकी भोली निगाहों पे भरोसा कर लूँ
दिल चुराता नहीं है कौन हसी
दिल चुराता नहीं है कौन हसी
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं
दिल मेरा आज खो गया है कहीं

दिल चुराया हो तो पहलू में छुपाए रखिए
दिल चुराया हो तो पहलू में छुपाए रखिए
ज़िन्दगी भर मुझे दीवाना बनाए रखिए
ज़िन्दगी भर मुझे दीवाना बनाए रखिए
लेकिन एक बार दिला दीजिए यक़ीं
लेकिन एक बार दिला दीजिए यक़ीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं
आपके पाँव के नीचे तो नहीं

Curiosités sur la chanson Dil Mera Aaj Kho Gaya Hai Kahin de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Dil Mera Aaj Kho Gaya Hai Kahin” de Mohammed Rafi?
La chanson “Dil Mera Aaj Kho Gaya Hai Kahin” de Mohammed Rafi a été composée par RAVI, SHAKEEL BADAYANI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious