Door Desh Se Aaya Hoon Main

Upendra

दूर देश से आया
दूर देश से आया हूँ लेकर संदेश नाई वाला
देखो जी देखो आया मिठाई वाला
रंगीला देखो, आया मिठाई वाला
दूर देश से आया

आओ प्योरे तुम्हे खिलाऊं ऐसी एक मिठाई
आओ प्योरे तुम्हे खिलाऊं ऐसी एक मिठाई
बचपन बिता आई जवानी फिर भी तूने ना खाई
अरे भाई फिर भी तूने ना खाई
बुड्ढा खाए, बुड्ढा खाए जवान हो जाए
ऐसा नुक्सा डाला देखो आया मिठाई वाला
देखो जी देखो, आया मिठाई वाला
रंगीला देखो, आया मिठाई वाला
दूर देश से आया

ये है पेड़ा ये हैं बर्फ़ी और बनारसी हलवा
हा हा बर्फ़ी भी हलवा भी
ये है पेड़ा ये हैं बर्फ़ी और बनारसी हलवा
ख़ाकर देखो धोड़ी देर मे ये दिखाए क्या जलवा
अरे ये दिखाए क्या जलवा पैसे नहीं तो
पैसे नहीं तो फिर दे जाना चख के देखो लाला
देखो आया मिठाई वाला रंगीला देखो
आया मिठाई वाला, दूर देश से आया

लो काका तुम भी खालों ये पिस्ते दूध की रबड़ी
हा हा हा हे वाह वाह रबड़ी हा हा
लो काका तुम भी खालो ये पिस्ते दूध की रबड़ी
ये तेरी तकदीर हैं की हम आ गए हैं इस नगरी
अरे आ गये हैं इस नगरी
बड़े बड़ों को
बड़े वड़ो को नहीं मिले ये रसगुल्ला रस वाला
देखो आया मिठाई वाला

Curiosités sur la chanson Door Desh Se Aaya Hoon Main de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Door Desh Se Aaya Hoon Main” de Mohammed Rafi?
La chanson “Door Desh Se Aaya Hoon Main” de Mohammed Rafi a été composée par Upendra.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious