Duniya Ki Nazar Hai Buri

Prem Dhawan

दुनिया की नज़र है बुरी
जुल्फ़े न संवारा करो

ओ जाओ जाओ बेईमान बलमा
हमें ताने न मारा करो

ओ दुनिया की नज़र है बुरी
जुल्फ़े न संवारा करो

देख जरा तू मूड के
जालिम सड़के ऐसी चाल के
देख जरा तू मूड के
जालिम सड़के ऐसी चाल के

मेरे सामने आना बालम
दिल को जरा संभल के
हो दिल को जरा संभल के
हाए तेरे कदमों पे दिल रख दो
गोरी जब भी इशारा करे

ओ जाओ जाओ बेईमान बलमा
हमें ताने न मारा करो

बातों ही बातों में एजी
बन बैठे दिलदार क्यों
बातों ही बातों में एजी
बन बैठे दिलदार क्यों

अपना बना के पास बुला के
अब हमसे तकरार क्यों
अब हमसे तकरार क्यों

जाओ तुम्हे पास बुलाया किसने
जरा दूर से नजारा करो

ओ दुनिया की नज़र है बुरी
जुल्फ़े न संवारा करो

एक तोह तीखे नैन ऊपर से
कजरे की धार रे
एक तोह तीखे नैन ऊपर से
कजरे की धार रे

हो जाये ना पर जिगर के
दोधारी तलवार रे
दोधारी तलवार रे

है तेरे प्यार के मरे हैं
नजरों से न मारा करो

ओ जाओ जाओ बेईमान बलमा
हमें ताने न मारा करो

ओ दुनिया की नज़र है बुरी
जुल्फ़े न संवारा करो

Curiosités sur la chanson Duniya Ki Nazar Hai Buri de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Duniya Ki Nazar Hai Buri” de Mohammed Rafi?
La chanson “Duniya Ki Nazar Hai Buri” de Mohammed Rafi a été composée par Prem Dhawan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious