Ek Pal Ruk Jana Sarkar

Shyam Sunder

एक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
के एक पल रुक जाना

एक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
के एक पल हट जाना

किट चले हमें तडपा के एक रंग नया देख लाके

किट चले हमें तडपा के एक रंग नया देख लाके
एक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
के एक पल रुक जाना

के एक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
के एक पल हट जाना

हो हो हो
अब और सहारे ढूँढें
चल कर नया द्वारा ढूँढें

अब और सहारे ढूँढें
चल कर नया द्वारा ढूँढें
की अब तो हो गए हैं बेकार
मांगें चल कर कहीं उधार
के एक पल हट जाना

के एक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
की एक पल रुक जाना

ये दिल फटने की बातें
हम से दूर हटने की बातें

ये दिल फटने की बातें
हम से दूर हटने की बातें
की इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
की इक पल रुक जाना

एक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
की एक पल हट जाना

हो हो हो
दिल फट गया है तो सी लो चाहे मर जाऊं या जी लो

दिल फट गया है तो सी लो चाहे मर जाऊं या जी लो
की एक पल हट जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार
की एक पल हट जाना
की एक पल रुक जाना सरकार
झूठे तुम हो तुम्हारा प्यार

की इक पल रुक जाना सरकार
न मारो दो नैनों की मार
की इक पल रुक जाना

Curiosités sur la chanson Ek Pal Ruk Jana Sarkar de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ek Pal Ruk Jana Sarkar” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ek Pal Ruk Jana Sarkar” de Mohammed Rafi a été composée par Shyam Sunder.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious