Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu

Shewan Rizvi

ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
मरे १०० बार जीते जी, मगर मरना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया

बड़ी आसान थी राहें, ना मंज़िल ही कोई मुश्किल
बड़ी आसान थी राहें, ना मंज़िल ही कोई मुश्किल
मगर आसान राहों पर हमें चलना नहीं आया
हमें चलना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों

सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी
सिसकती रात के सायों में जब खो जाएँगे हम भी
शम्मा जल-जल के पूछेगी,"वो परवाना नहीं आया
वो परवाना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों हमें जीना नहीं आया
ये सच है, ऐ, जहाँ वालों.लों

Curiosités sur la chanson Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu” de Mohammed Rafi?
La chanson “Falak Bola Khuda Ke Noor Ka Mai Aashiyana Hu” de Mohammed Rafi a été composée par Shewan Rizvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious