Falak Se Tod Ke Dekho Sitare

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

फलक से तोड़कर देखो सितारें लोग लाए है
मगर मैं वो नही लाया जो सारे लोग लाए है
कोई नज़राना लेकर आया हूँ, में दीवाना तेरे लिए
कोई नज़राना लेकर आया हूँ, में दीवाना तेरे लिए
आज छलका है खुशीयों से दिल का पैमाना तेरे लिए
कोई नज़राना लेकर आया हूँ, मैं दीवाना तेरे लिए

सभी के दिलो को यह धड़का रहा है
समासाजे दिल पे ग़ज़ल गा रही है
सभी के दिलो को यह धड़का रहा है
समासाजे दिल पे ग़ज़ल गा रही है
सारी बाते रुक गयी है सबकी आँखें झुक गयी है
तेरी महफ़िल में आया शायर कोई मस्ताना तेरे लिए
तेरी महफ़िल में आया शायर कोई मस्ताना तेरे लिए
कोई नज़राना लेकर आया हूँ, मैं दीवाना तेरे लिए

कहेगी निगाहे सुनेगी निगाहे
जुबान से न होगी बया ये कहानी
कहेगी निगाहे सुनेगी निगाहे
जुबान से न होगी बया ये कहानी
हो मुबारक ये हसि दिन कोई समझा न तेरे बिन
मेरे चहेरे पे दिल मैं लिखा है एक अफसाना तेरे लिए
मेरे चहेरे पे दिल मैं लिखा है एक अफसाना तेरे लिए
कोई नजराना लेकर आया हूँ में दीवाना तेरे लिए

तुझे दुश्मनो की नज़र न लग जाए
रहे दूर तुज़से सदा गम के साए
तुझे दुश्मनो की नज़र न लग जाए
रहे दूर तुज़से सदा गम के साए
गुन गुनाए तू हुमेशा मुस्कुराए तू हमेशा
गुलशन बन जाए उमीदों का हर एक वीराना तेरे लिए
गुलशन बन जाए उमीदों का हर एक वीराना तेरे लिए
कोई नज़राना लेकर आया हूँ, मैं दीवाना तेरे लिए
आज छलक है ख़ुशी से दिल का पैमाना तेरे लिए

Curiosités sur la chanson Falak Se Tod Ke Dekho Sitare de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Falak Se Tod Ke Dekho Sitare” de Mohammed Rafi?
La chanson “Falak Se Tod Ke Dekho Sitare” de Mohammed Rafi a été composée par Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious