Gali Gali Sita Roye

ANANDJI KALYANJI, Qamar Jalalabadi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI

दुनिया वालो एक अबला की दुखि कहानी सुन लो
हार जीत तो खूब हुई अब मेरी जबानी सुनलो

गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में
गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में

तुमने नाम सुना दुखिया
मैं उसे देख के आया हूँ
तुमने नाम सुना दुखिया
मैं उसे देख के आया हूँ
ओ देख के बहनो और भाई
मैं एक नै सिकायत लाया हूँ
ओ देख के बहनो और भाई
मैं एक नै सिकायत लाया हूँ
ये हे माता ये हे बिवी दुखिया जीती जागती
रूठे हुए नाथ से ये खोया प्यार मांगके
रूठे हुए नाथ से ये खोया प्यार मांगके
गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में

उसकी की लीला देख चुके कोई इसकी लीला जाने ना
उसकी की लीला देख चुके कोई इसकी लीला जाने ना
पिया यहाँ प्रीत यहाँ पर कोई पहचानना
पिया यहाँ प्रीत यहाँ पर कोई पहचानना
आगे बढ़ के देख दीवाने तू ही इसका राम है
इसके दिल को चीर के देखो लिखा तेरा नाम है
इसके दिल को चीर के देखो लिखा तेरा नाम है
गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में

गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में

बहन किसी भाई की है वो भी खफा हो गया
बहन किसी भाई की है वो भी खफा हो गया
माँ ये किसी लाल की है वो भी जुदा हो गया
माँ ये किसी लाल की है वो भी जुदा हो गया
जनक पिता छोड़ दे तो कहाँ जाए जानकी
माँ इसे पहचान के
भी फिर नहीं पहचानती
माँ इसे पहचान के
भी फिर नहीं पहचानती
गली गली सीता रोए आज मेरे देश में
सीता देखि राम देखा
आज नए भेष में
आज नए भेष में

क्यों भरोसा नहीं इसपे
क्या ये प्यार झूठा है
बोलो बोलो आंसुओ का क्या
ये हार झूठा है
इसकी कथा झूठी है
तो झूठा ये जहां है

Curiosités sur la chanson Gali Gali Sita Roye de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Gali Gali Sita Roye” de Mohammed Rafi?
La chanson “Gali Gali Sita Roye” de Mohammed Rafi a été composée par ANANDJI KALYANJI, Qamar Jalalabadi, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious