Gareebon Ka Paseena [Naya Aadmi With Commentry]

RAMAMURTHY, VISHWANATH, MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

ग़रीबों का पसीना बह रहा है
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
यह पानी बहते बहते कह रहा है
कभी वो दिन भी आएगा
यह पानी रंग लाएगा
यह पानी रंग लाएगा
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
ग़रीबों का पसीना बह रहा है

यह बूंदे देख लेना
एक दिन तूफान लाएँगी
ज़मीन तो है, ज़मीन
यह आसमान को भी हिलाएँगी
ग़रीबों के घरो तक
चल के खुद भगवान आएगा
यह पानी रंग लाएगा
यह पानी रंग लाएगा
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
ग़रीबों का पसीना बह रहा है

सितम का हद से
बढ़ जाना तबाही की निशानी है
बदलते हैं सभी
के दिन पुरानी यह कहानी है
जमाना एक दिन गिरते
ुओं को उठाएगा
यह पानी रंग लाएगा
यह पानी रंग लाएगा
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
ग़रीबों का पसीना बह रहा है

अगर जल कर किसी मजबूर
ने फरियाद कर डाली
तो कुदरत के ख़जाने
देखना हो जाएँगे खाली
ज़मीन फॅट जाएगी
ज़मीन फॅट जाएगी
सूरज का गोला टूट जाएगा
यह पानी रंग लाएगा
यह पानी रंग लाएगा
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
ग़रीबों का पसीना बह रहा है
यह पानी बहते बहते कह रहा है
कभी वो दिन भी आएगा
यह पानी रंग लाएगा
यह पानी रंग लाएगा
ग़रीबों का पसीना बह रहा है

Curiosités sur la chanson Gareebon Ka Paseena [Naya Aadmi With Commentry] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Gareebon Ka Paseena [Naya Aadmi With Commentry]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Gareebon Ka Paseena [Naya Aadmi With Commentry]” de Mohammed Rafi a été composée par RAMAMURTHY, VISHWANATH, MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious