Hoke Majboor Mujhe

Azmi Kaifi, Madan Mohan

होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवा जानके खाया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर मुझे

दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
दिल ने ऐसे भी कुछ अफ़साने सुनाए होंगे
अश्क़ आँखों ने पिये और न बहाए होंगे
बन्द कमरे में जो खत मेरे जलाए होंगे
एक इक हर्फ़ जबीं पर उभर आया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर मुझे

उसने घबराके नज़र लाख बचाई होगी
उसने घबराके नज़र लाख बचाई होगी
दिल की लुटती हुई दुनिया नज़र आई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
मेज़ से जब मेरी तस्वीर हटाई होगी
हर तरफ़ मुझको तड़पता हुआ पाया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर मुझे

छेड़ की बात पे अरमाँ मचल आए होंगे
छेड़ की बात पे अरमाँ मचल आए होंगे
ग़म दिखावे की हँसी ने न छुपाए होंगे
नाम पर मेरे जब आँसू निकल आए होंगे
नाम पर मेरे जब आँसू निकल आए होंगे
सर न काँधे से सहेली के उठाया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
होके मजबूर मुझे

ज़ुल्फ़ ज़िद करके किसी ने जो बनाई होगी
ज़ुल्फ़ ज़िद करके किसी ने जो बनाई होगी
और भी ग़म की घटा मुखड़े पे छाई होगी
बिजली नज़रों ने कई दिन न गिराई होगी
रँग चहरे पे कई रोज़ न आया होगा
होके मजबूर मुझे उसने भुलाया होगा
ज़हर चुपके से दवा जानके खाया होगा
होके मजबूर मुझे

Curiosités sur la chanson Hoke Majboor Mujhe de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Hoke Majboor Mujhe” de Mohammed Rafi?
La chanson “Hoke Majboor Mujhe” de Mohammed Rafi a été composée par Azmi Kaifi, Madan Mohan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious