Ik Ik Akh Teri Sawalakh Di

O P Nayyar, S H Bihari

एक एक आँख तेरी
एक एक आँख तेरी सवा-सवा लाख की
काली काली अँखियों में बिजली चमकती
ये ज़ुल्फें हैं ये ज़ुल्फें हैं बादल काले
मेरे दिल पे बरसने वाले
तीखे तीखे बलमा ने
तीखे तीखे बलमा ने देखा हँस हँस के
प्यार वाला जाल था ये निगाहें गयी फँस रे
ना और कोई हाय ना और कोई मुझको चुरा ले
मुझे रखना लगा के ताले

लाल-लाल गाल पे जो देख लिया तिल रे
गोरे-गोरे क़दमों में फेंक दिया दिल रे
लाल लाल गाल पे जो देख लिया तिल रे
गोरे-गोरे क़दमों में फेंक दिया दिल रे
हँस के उठा लूंगी ये प्यार वाला दिल रे
मेरी ही ये चीज़ थी जो मुझे गई मिल रे
हँस के उठा लूंगी ये प्यार वाला दिल रे
मेरी ही ये चीज़ थी जो मुझे गई मिल रे
मुझे गई मिल रे
एक एक आँख तेरी सवा-सवा लाख की
काली-काली अँखियों में बिजली चमकती
ये ज़ुल्फें हैं ये ज़ुल्फें हैं बादल काले
मेरे दिल पे बरसने वाले

दुनिया में आशिकों का पहला ये उसूल है
आशिकी में दुनिया से डरना फ़िज़ूल है
दुनिया में आशिकों का पहला ये उसूल है
आशिकी में दुनिया से डरना फ़िज़ूल है
मांग का सिन्दूर तेरे चरणों की धूल है
तेरे लिए मरना भी मुझको क़ुबूल है
मांग का सिन्दूर तेरे चरणों की धूल है
तेरे लिए मरना भी मुझको क़ुबूल है

मुझको कबूल है
खेत धान के राजा
आ आ आ
चोरी चोरी मिलने आजा
आ आ आ
खेत धान के राजा
आ आ आ
चोरी चोरी मिलने आजा
आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ आ
ओ ओ ओ
खेत धान के राजा
आ आ आ
चोरी चोरी मिलने आजा
आ आ आ
खेत धान के राजा(राजा)
चोरी चोरी मिलने आजा

Curiosités sur la chanson Ik Ik Akh Teri Sawalakh Di de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Ik Ik Akh Teri Sawalakh Di” de Mohammed Rafi?
La chanson “Ik Ik Akh Teri Sawalakh Di” de Mohammed Rafi a été composée par O P Nayyar, S H Bihari.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious