Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Char

Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan

जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर
जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर
कदम कदम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर
जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर

जब जब देखु रूप तुम्हारा याद वतन की आये
जब जब देखु रूप तुम्हारा याद वतन की आये
जैसे मीरा एक तारे पे गीत शाम के गए
जैसे मीरा एक तारे पे गीत शाम के गए
अमर प्यार के छेडे तुमने तार इस धरती पर
अमर प्यार के छेडे तुमने तार इस धरती पर
जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर

लहरा कर तुम इन बाहों में आ जाती हो ऐसे
लहरा कर तुम इन बाहों में आ जाती हो ऐसे
बहती बहती नदिया सागर से मिल जाये जैसे
बहती बहती नदिया सागर से मिल जाये जैसे
कहा से आई ये गंगा की धार इस धरती पर
कहा से आई ये गंगा की धार इस धरती पर
जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर

झुकी झुकी ये लम्बी पलकें ये जुल्फों की छाँव
झुकी झुकी ये लम्बी पलकें ये जुल्फों की छाँव
बसा हुआ है इस चाव में रंग रूप का गाँव
बसा हुआ है इस चाव में रंग रूप का गाँव
बन जाओ अब मेरे गले हा हार इस धरती पर
बन जाओ अब मेरे गले हा हार इस धरती पर
जब से आँखे हो गयी तुमसे चार इस धरती पर
कदम कदम पर मचल रहा है प्यार इस धरती पर

Curiosités sur la chanson Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Char de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Char” de Mohammed Rafi?
La chanson “Jab Se Ankhen Ho Gai Tumse Char” de Mohammed Rafi a été composée par Shankar-Jaikishan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious