Jabse Mili Tumse Nazar

Kaif Irfani

जब से मिली तुझसे नज़र
बेताब है दिल बेचैन जिगर
ए जाने तमन्ना देख इधर
हम खड़े इधर तेरा ध्यान किधर
तेरा ध्यान किधर है
तेरे दर पे खड़ा है दीवाना
तेरा दीवाना तेरा मस्ताना
लिए नज़र में दिल का नज़राना
मत समझ कि यह है बेगाना
मत समझ की है बेगाना
तेरे दर पे खड़ा है दीवाना
तेरा दीवाना तेरा मस्ताना

खुला राज दिल पर बड़ा ही यह प्यारा
चमकाने को है मेरी किस्मत का तारा
बनुगा में सुल्तान तू मालिका बनेगी
ज़माने पर राज़ होगा हमरा
समझी इशारा
ओ तेरे दर पे खड़ा है दीवाना
तेरा दीवाना तेरा मस्ताना
लिए नज़र में दिल का नज़राना
मत समझ कि यह है बेगाना
मत समझ की है बेगाना
ओ तेरे दर पे खड़ा है दीवाना
तेरा दीवाना तेरा मस्ताना

एक नज़र तो मुझ पर डाल
में कर दू लाख कमाल
कहो हिन्द से लादू साड़ी
या चीन से लादू शाल
अरे जापान का लोगि जूता
या इग्लिश लोगी माल
कहे यह मन का लाल
अजब है साल बुरा है हल
मेरी सर्कार नज़र तो डाल
नया है साल मिठे जंजाल
न कर बेहाल गैल यह डाल
डाल डाल डाल डाल डाल डाल
अरे अरे अरे कहा चली
इधर है तेरा दीवाना
हाँ तेरे दर पे खड़ा है दीवाना
तेरा दीवाना तेरा मस्ताना हाय

Curiosités sur la chanson Jabse Mili Tumse Nazar de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Jabse Mili Tumse Nazar” de Mohammed Rafi?
La chanson “Jabse Mili Tumse Nazar” de Mohammed Rafi a été composée par Kaif Irfani.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious