Jane Chaman Shola Badan [Revival]

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ
हाए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ
हाए ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

मदहोश है जिंदगी
चारो तरफ बेख़ुदी
मदहोश है जिंदगी
चारो तरफ बेख़ुदी
थामो मुझे मै गिरा
थामो मुझे मै गिरा
लहराये दिल की लगी
जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

पानी जो हम पर गिरे
एक आग तन में लगे
पानी जो हम पर गिरे
एक आग तन में लगे
तुमको खबर क्या सनम
तुमको खबर क्या सनम
कहते है उल्फ़त इसे
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

ओए होए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

बादल से बरसे नशा
भीगी हुई है फिजा
बादल से बरसे नशा
भीगी हुई है फिजा

ठंडी हवा जब चले
ठंडी हवा जब चले
काँपे है दिल का दिया
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

हाए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ
हाए ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म)
जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ (हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म)

Curiosités sur la chanson Jane Chaman Shola Badan [Revival] de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Jane Chaman Shola Badan [Revival]” de Mohammed Rafi?
La chanson “Jane Chaman Shola Badan [Revival]” de Mohammed Rafi a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious