Jeet Hi Lenge Baazi Hum Tum

Khaiyyaam, Azmi Kaifi

जीत ही लेंगे बाज़ी हम तुम, खेल अधूरा छूटे न
प्यार का बंधन, जन्म का बंधन, जन्म का बंधन टूटे न
आ आ आ आ आ

मिलता है जहाँ धरती से गगन
मिलता है जहाँ धरती से गगन आओ वहीं हम जाएं
तू मेरे लिये, मैं तेरे लिये
तू मेरे लिये, मैं तेरे लिये
इस दुनिया को ठुकरायें
इस दुनिया को ठुकरायें
दूर बसा ले दिल की जन्नत
जिसको ज़माना लूटे ना, प्यार का बंधन जन्म का बंधन, जन्म का बंधन टूटे न

प्यार का बंधन टूटे न

ह्म ह्म ह्म ला ला ला ला आ आ आ हा हा
मिलने की खुशी ना मिलने का गम, खत्म ये झगड़े हो जाएं
मिलने की खुशी ना मिलने का गम, खत्म ये झगड़े हो जाएं
तू तू ना रहे,
मैं मैं ना रहूँ
तू तू ना रहे,
मैं मैं ना रहूँ

इक दूजे मैं खो जाएं
इक दूजे मैं खो जाएं(इक दूजे मैं खो जाएं)
मैं भी ना छोड़ूं पल भर दामन
मैं भी ना छोड़ूं पल भर दामन
तू भी पल भर रूठे ना

प्यार का बंधन जन्म का बंधन(प्यार का बंधन जन्म का बंधन)
जन्म का बंधन टूटे न(जन्म का बंधन टूटे न)
प्यार का बंधन टूटे न(प्यार का बंधन टूटे न)

Curiosités sur la chanson Jeet Hi Lenge Baazi Hum Tum de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Jeet Hi Lenge Baazi Hum Tum” de Mohammed Rafi?
La chanson “Jeet Hi Lenge Baazi Hum Tum” de Mohammed Rafi a été composée par Khaiyyaam, Azmi Kaifi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious