Jinki Tasveer Nigahon Mein Liye

Ganesh, Noor Dewasi

जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
वो ये केहते है आवारा है दीवाना है
जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
वो ये कहते है आवारा है दीवाना है

फुलों सा चेहरा है शर्मीली आँखे है
नुकीली पलके हाए दिल को चारति है
देख के बाल खाई
ये काली ज़ूलफे देखो बदली हवाए ज़माने की
ये सज़ा है सुनो दिल लगाने की

जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
वो ये कहते है आवारा है दीवाना है

दिलरुबा ये हँसी चाँद भी ढ़ल गया
ये बाहें तरसे सांसो की गर्मी से
तन बदन जल गया ये आँखे तरसे
देखो मांगी दुआ जिन्हे पाने की
वो ही बाते करे है जलाने की

जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
जिनकी तस्वीर निगाहों मे लिए फिरता हूं
वो ये कहते है आवारा है दीवाना है

Curiosités sur la chanson Jinki Tasveer Nigahon Mein Liye de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Jinki Tasveer Nigahon Mein Liye” de Mohammed Rafi?
La chanson “Jinki Tasveer Nigahon Mein Liye” de Mohammed Rafi a été composée par Ganesh, Noor Dewasi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious