Kiske Liye Ruka Hai [Part 1]
Ravi, Prem Dhawan
गाफील तुझे घड़ियाल ये देता है मनादि
गरदून ने घड़ी उम्र की एक और घटा दी
किसके लिए रुका है, किसके लिए रुकेगा
करना है जो भी कर ले ये वक़्त जा रहा हे
ये वक़्त जा रहा हे
किसके लिए रुका है, किसके लिए रुकेगा
करना है जो भी कर ले ये वक़्त जा राहा हे
ये वक़्त जा रहा हे किसके लिए रुका है
पानी का बुलबुला है इंसान की ज़िंदगानी
दम भर का ये फसाना पल भर की ये कहानी
हर साँस साथ अपने पैगाम ला रहा है
हर साँस साथ अपने पैगाम ला रहा है
करना है जो भी कर ले ये वक़्त जा राहा हे
ये वक़्त जा रहा हे किसके लिए रुका है