Koi Aane Ko Hai Dil

SHAILENDRA, R D Burman

यक बक भाई रंगे महफ़िल बदलने लगा है
जाम झलके नया दाग चलने लगा
ना कोई मिसले समा
अरे कोई मिसले समा मुस्कुरा कर जला
रसक से कोई भुज भुज के जलने लगा
क्यू ओ कोई आने को है
आहा हा हा वाह वाह
कोई आने को है दिल मचलने लगा

कोई आने को है दिल मचलने लगा

पहलू पहलू मे आज फिरसे बेकरारी है
सिने सिने मे हलचलो का दौर जारी है
इस इंतज़ार का आलम ना पुछिये हमसे
लम्हा लम्हा ये सारी ज़िंदगी पे भारी है
इस इंतज़ार का आलम ना पुछिये हमसे

इस इंतज़ार का आलम ना पुछिये हमसे
इस इंतज़ार का आलम ना पुछिये हमसे
आ आ आ इस इंतज़ार का आलम ना पुछिये हमसे
लम्हा लम्हा ये सारी ज़िंदगी पे भारी है
क्यू कोई आने को है दिल मचलने लगा

कोई आने को है दिल मचलने लगा

अपने सीन मे सुलगते हुए अरमान लिए
मुंतज़िर फिर बैठे थे हम प्यार का तूफान लिए
शामे गम किस तरहा गुज़री ना पुच्हिए हमसे
यही कहते रहे अपनी तड़पति जान लिए
शामे गम किस तरहा गुज़री ना पुछिये हमसे

शामे गम किस तरहा गुज़री ना पुछिये हमसे
शामे गम किस तरहा गुज़री ना पुछिये हमसे

ओ ओ अजि शामे गम किस तरहा गुज़री ना पुछिये हमसे
यही कहते रहे अपनी तड़पति जान लिए
क्या आए जी कोई आने को है दिल मचलने लगा
कोई आने को है दिल मचलने लगा
कोई आने को है कोई आए हाए

कोई आने को है दिल मचलने लगा
कोई आने को है दिल मचलने लगा
कोई आने को हैं दिल मचलने लगा
कोई आने को है दिल मचलने लगा

Curiosités sur la chanson Koi Aane Ko Hai Dil de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Koi Aane Ko Hai Dil” de Mohammed Rafi?
La chanson “Koi Aane Ko Hai Dil” de Mohammed Rafi a été composée par SHAILENDRA, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious