Koi Aisi Ho Mastani Ki Jispe Dil Ko

Baldev Nath Bali

आ आ आ
कोई ऐसी हो मस्तानी
की जिसपे दिल को प्यार आए
जो रोए तो गिरे शबनम
हँसे तो चाँदनी छाए

अदा से बिजली गिराए मचल के झूमती आए
नज़र से मस्ती लुटाए उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
(मेरी जान मुुझपे सनम मेरी जान मेरी जान मेरी जान मुुझपे सनम)हो हो
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना

दिखाए ज़ुल्फो की शोखी तो एक नशा छाए

दिखाए ज़ुल्फो की शोखी तो एक नशा छाए
वो मुस्कुराए तो सिने से दिल निकल जाए
हे दिल निकल जाए
वो मेरी शम्मा हो मैं हू जिसका परवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
(मेरी जान मुुझपे सनम मेरी जान मेरी जान मेरी जान मुुझपे सनम)हो हो
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना

लडे जो आँख कलेजे पे च्छुरी चल जाए

लडे जो आँख कलेजे पे च्छुरी चल जाए
हसीन हो तो वो ऐसी हो जो सितम ढाए
हाय जो सितम ढाए
दिखाए नखरे तो आ जाए उस पे मार जाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना
(मेरी जान मुुझपे सनम मेरी जान मेरी जान मेरी जान मुुझपे सनम)हो हो
अदा से बिजली गिराए मचल के झूमती आए
नज़र से मस्ती लुटाए उसी का मैं हू दीवाना
उसी का मैं हू दीवाना उसी का मैं हू दीवाना

Curiosités sur la chanson Koi Aisi Ho Mastani Ki Jispe Dil Ko de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Koi Aisi Ho Mastani Ki Jispe Dil Ko” de Mohammed Rafi?
La chanson “Koi Aisi Ho Mastani Ki Jispe Dil Ko” de Mohammed Rafi a été composée par Baldev Nath Bali.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious