Koi Bura Na Mane Teri Baat Ka

Bharat Vyas

कोई बुरा ना माने कोई बुरा ना माने
कोई बुरा ना माने मेरी बात का
एक और आ गया है मेरी जात का
कोई बुरा ना माने कोई बुरा ना माने
कोई बुरा ना माने मेरी बात का
एक और आ गया है मेरी जात का

ओ चतुर भाई का चाचा सुन
अकल कन का कचा
मई बोलू सचम सॅचा
बचो घर मे हुआ है बचा
देखो जानम हुआ है
देखो जानम हुआ है आधी रात का
एक और आ गया है मेरी जात का
समझे आहा
कोई बुरा ना माने कोई बुरा ना माने
कोई बुरा ना माने मेरी बात का
एक और आ गया है मेरी जात का

आज खाना पकाओ
आज खाना पकाओ दल भाट का
एक और आ गया है तेरी जात का
अरे वा
कोई बुरा ना माने कोई बुरा ना माने
कोई बुरा ना माने मेरी बात का
एक और आ गया है मेरी जात का

छ्होरा गये गरबा
और छ्होरी गये गीत रे
उल्टी है रीत देखो उल्टी है रीत रे
छ्होरा गये गरबा
और छ्होरी गये गीत रे
उल्टी है रीत देखो उल्टी है रीत

बालक देखो माला जप्ते
बूढ़े करते प्रीत रे
उल्टी है रीत देखो उल्टी है रीत रे
बालक देखो माला जप्ते
बूढ़े करते प्रीत रे
उल्टी है रीत देखो उल्टी है रीत रे
छ्होरा गये गरबा
और छ्होरी गये गीत रे
उल्टी है रीत देखो उल्टी है रीत रे
छ्होरा गये गरबा

मैं जादूगर मतवाला
मैं बड़े साथ का सला
मेरा चिंच पोप करे कम
मगर मेरा नाम पकोड़ी राम
पकोड़ी राम पकोड़ी राम
मैं जादूगर मतवाला
मैं बड़े साथ का सला
मेरा चिंच पोप करे कम
मगर मेरा नाम पकोड़ी राम
पकोड़ी राम पकोड़ी राम

लड़ता नही तलवार से ओर ढाल से
लड़ता नही तलवार से ओर ढाल से
मैं जादू सीखके आया हू
बंगाल से बंग बंगाल से
सर पर अगर रख दूँ
जादू की टोकरी
तो छोकरा बन जाए पल मे
छोकरी
सर पर अगर रख दूँ
जादू की टोकरी
तो छोकरा बन जाए पल मे
छोकरी
च्छुक च्छुक मुर्गा बने
कबूतर
अरे बंदर बिला बन जाए तितर
च्छुक च्छुक मुर्गा बने
कबूतर
अरे बंदर बिला बन जाए तितर
च्छूमंतर च्छूमंतर
च्छूमंतर
अरे लखो मे च्छूरिया चली
ओर करोड़ो ने अपनी आँखिया
मली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक
तुमक ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली

बजे जब मेरी पायल
कितने हो जाते घायल
बजे जब मेरी पायल
कितने हो जाते कायल
देखो ये सारी दुनिया
मेरे हुस्न की घायल
देखो ये सारी दुनिया
मेरे हुस्न की कायल
मैं तो रूप की ऐसे साँसे डाली
अरे झूम उठी देख के
देल्ही की कली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक
ठुमक ठुमक के चली
जब बीच बाज़ार हम ठुमक के चली

Curiosités sur la chanson Koi Bura Na Mane Teri Baat Ka de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Koi Bura Na Mane Teri Baat Ka” de Mohammed Rafi?
La chanson “Koi Bura Na Mane Teri Baat Ka” de Mohammed Rafi a été composée par Bharat Vyas.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious