Koi Ek Ana Koi Do Ana
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
इस दुनिया मे सब पागल है
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
इस दुनिया मे सब पागल है
सब पागल है
ओये कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
पैसो वालो के देखो जिनके है मोटे पेट
धंदे करते है खोटे और कहलाते है सेठ
दिन के उजियाले मे करते है काला बाज़ार
फिर भी पागल दुनिया
उनको कहती साहू कर
ओ मेरे बाइया कहती साहू कर
ओ भाई जान कहती साहू कर
में हू साहूकार
बाइया में हू साहूकार
मैने ही ये काम किया
बाप का ऊचा नाम किया है
चोरहे पर ढोल बजा कर
चोरहे पर ढोल बजा कर
तेरा घर नीलाम किया है
मुझको मारो सब मुझको मरो
मिलकर मरो आओ आओ सब मिलकर मारो
झाड़ू मारो जूते मारो पत्थर मारो कंकर मारो
मारो मारो मारो, हे मिलकर मारो
बैठकर मरो ओ बाइया उठ के मारो ना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई मेरा शेर सुनो
हाए कोई मेरा शेर सुनो
कों करता दोस्तो दुनिया मे शायर की कदर
घूमते फिरते है ये शायर के बचे दर बदर
कों करता दोस्तो दुनिया मे शायर की कदर
सुन कदर नही जाने रन
सुन कदर नही जाने रन
हाए रामा लूट गये
हाए रामा हाए रामा
कदर नही जा, कदर नही जा
कदर नही जा, कदर नही जा
जानी जानी जानी जानी ओ जानी जानी....
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
हंस हंस पुकारू मई बन दी आशा
बंदी अस्तबलम मे
मुझे बाप ने घर से निकाला
कर दिया मूह मेरा काला
हो आजा आजा आजा
कर दिया मूह मेरा काला
हो तेरे लिए कर दिया मूह मेरा काला
आशा जी कर दिया मूह मेरा कला
आशा जी आशा जी आशा जी
आशा जी आशा जी आशा जी
ओ मेरा नीला पसंद करे दुश्मन से जंग
के बाके हे रंग ढंग देख लो
ओ मेरा नीला पसंद करे दुश्मन से जंग
अरे देखो देखो देखो
अरे देख लिया दुनिया मे लोग है रंग रंगीले
कोई कम है कोई ज़यादा
पर सबके पुर्ज़े ढीले
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
इस दुनिया मे सब पागल है
सभ पागल हे सोलह आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना
कोई एक आना कोई दो आना
कोई तीन आना कोई चार आना