Kuch Naik Kaam Kar Ja Duniya Me Naam Kar Ja
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
मरने के बाद का भी
कुछ इंतज़ाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
मरने के बाद का भी
कुछ इंतज़ाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
मिटटी का है तू पुतला
ये जिस्म तेरा पानी
तू तो नहीं रहेगा
रह जायेगी कहानी
तू अपने दास्ताने
दुनिया में आम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
हमदर्द सबका बनके
इंसानियत दिखा जा
जो भी तुझे पुकारे
उसके ही काम आ जा
सबकी दुआएं ले जा
सबको सलाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
सबसे बड़ी इबादत
लोगो के काम आना
खुद भूख सह के दे दे
भूखो को अपना खाना
दो दिन की ज़िन्दगी को
यूही तमाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
है मौत तेरी मंज़िल
और ज़िन्दगी सफर है
टूटे न दिल किसी का
हर दिल खुदा का घर है
बन्दों की उसपे ख़िदमत
तू सुबह शाम कर जा
कुछ नेक काम कर जा
दुनिया में नाम कर जा
मरने के बाद का भी
कुछ इंतज़ाम कर जा