Lal Batti Ka Nishan

Rajendra Krishan

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

डर किसी बात का तू दिल में ना ला
मजनू का नाम ले के सीधा चला आ
डर किसी बात का तू दिल में ना ला
मजनू का नाम ले के सीधा चला आ

इस तरह आने में है खतरा बड़ा
मिलने का और कोई रास्ता बता

आजा तेरे कुरबान ले के हथैली पे जान
यही प्यार की है शान सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

बतिया बनाओ न जी बढ़ बढ़ के
दर पे लगे है ताले अलिगढ़ के
बतिया बनाओ न जी बढ़ बढ़ के
दर पे लगे है ताले अलिगढ़ के
छत पे तू उतार दे क्वाटा दिल का
परे रख तूने छुआ था चढ़ के

हो गा नीला आसमान दिलवालो की उड़ान
फिर देखेगा जहाँ गोरी याद रखना

हो गा नीला आसमान दिलवालो की उड़ान
फिर देखेगा जहाँ सैय्या याद रखना

तेरे daddy का दरबान मूछो वाला है पठान
नहीं मिलना आसान गोरी याद रखना

चार पते का निशान निचे पान की दुकान
मेरे प्यार का मकान सैय्या याद रखना

Curiosités sur la chanson Lal Batti Ka Nishan de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Lal Batti Ka Nishan” de Mohammed Rafi?
La chanson “Lal Batti Ka Nishan” de Mohammed Rafi a été composée par Rajendra Krishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious