Maa Hai Mohabbat Ka Naam
माँ है मोहब्बत का नाम
माँ है मोहब्बत का नाम
माँ को हज़ारो सलाम
करदे फिदा जिंदगी आए जो बच्चों के काम
माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारो सलाम
हसके उठाये ग़म बैठे न हार के हो
पाले ज़मानेको वो अपने को मार के हो
भुख मिटाए सदा, प्यास बुझाये सदा
प्यार लुटाएं सदा मांगे न किमत न दाम
माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारो सलाम
उसके कदम छूना दुनिया की शान है हा
हमको मिला है जो भी ममता का दान है हा
बाग़ लगाती है माँ, फूल खिलती है माँ
विपता उठाती है माँ, देती है खुशियां तमाम
माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारो सलाम
चाहे भिखारन हो खली हो हाथ भी हा
माँ तो रहेगी माँ कोई हो जात भी हा
ममता की छाओ तले दीप हजारो जले
गोद में उसकी पले सारे ऋषि सबकी माँ
माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारो सलाम
करदे फिदा जिंदगी आए जो बच्चों के काम
माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारो सलाम