Madinewale Se Zara Salam Kah Dena

Shewan Rizvi

एक दिन दस्ते जुनू से
जो हुआ मेरा गुजर
नगाह एक मुसाफिर पे
पड़ी मेरी नज़र
खार तलवो में थे
और खख थी सर के उपर
हाल पुचछा तो
लगा कहने बहाले मुजतार
षादा गुजर हो तो
मेरा पायँ कह देना
आए हजूरे रोज़ाय
खरूल अनाम कह देना
आए झुका के सर को
बसत आहते राम कह देना
हा जो तूने देखी है
हालत तमाम कह देना
मदिनेवाले से
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
सलाम कह देना
मदिनेवाले से

ज़ामी खिलाफ
ज़ामी खिलाफ मुखले
फायत मा मुझसे
हाए नसीब रुत गया
फिर गया जहा मुझसे
अंधेरी रात में
बिचड़ा है करवा मुझसे
हा ना पुच्छ मेरी
तबाही की दस्ता मुझसे
हा जो तूने देखी है
हालत तमाम कह देना
मदिनेवाले से
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
सलाम कह देना
मदिनेवाले से

सितम पालक के कोई
बदनसीब सहता है
के दिल के ज़ख़्मो से
दिन रात खून बहता है
रकीब बनके कलेजे में
दर्द रहता है
जो ाश्क़ गिरता है
आँखो से यही कहता है
हा सदा गुजर हो तो
मेरा पायँ कह देना
हा जो तूने देखी है
हालत तमाम कह देना
मदिनेवाले से
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से

तुम्हारे हिजार में जब
मेरा दम निकलता हो
खुदा का नाम हो
लब पर तुम्हारा कलमा हो
ओ नज़र के सामने
मेरी वो सबाद रोज़ा हो
दिले ग़रीब यही बार बार कहता हो
षादा गुजर हो तो
मेरा पायँ कह देना
हा जो तूने देखी है
हालत तमाम कह देना
मदिनेवाले से
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से
मेरा सलाम कह देना
मदिनेवाले से

Curiosités sur la chanson Madinewale Se Zara Salam Kah Dena de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Madinewale Se Zara Salam Kah Dena” de Mohammed Rafi?
La chanson “Madinewale Se Zara Salam Kah Dena” de Mohammed Rafi a été composée par Shewan Rizvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious