Mere Dildaar Ka

LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI

मेरे दिलदार का बांकपन
हाय बांकपन होय बांकपन अलाह अलाह
मेरे दिलदार का बांकपन अल्लाह अल्लाह
चाँदनी से तराशा बदन अलाह अलाह
देखकर जिसको हूरें भी सजदा करे
सजदा करे हा सजदा करे हाय हाय सजदा करे
ओ मेरी नाजनी ओ मेरी नाजनी गुलबदन अलाह अलाह
उसी हसीं मेहजबीं की अवन अल्लाह अल्लाह
फूल से होंट रेशम सा तन अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का बांकपन अल्लाह अल्लाह

वह कनखियों से उनका हमें देखना है
हमें देखना है हमें देखना है
जबसे उसे देखा है दीवानो सी हालत है
बेताब है हर धड़कन बेचैन तबियत है
वह सर से कदम तक इक महाकि हुयी जन्नत है
छूने से बदन मसके इस्स दर्जा नजाकत है
ुख़सार करिश्मा है रफ़्तार क़यामत है
दुनिया में वजूद उसका कुदरत की इनायत है
वह जिसपे करम कर दे वह साहिदा किस्मत है
वह कनखियों से उनका हमें देखना है
हमें देखना है हमें देखना
तीर तिरछे
तीर तिरछे चलाने का फन अलाह अलाह
मेरे दिलदार का बांकपन अल्लाह अल्लाह

सादगी में छुपा शोखियों का समां
शोखियों का समां शोखियों का समां
जिस हुस्न के जलवों पर दिल हमने लुटाया है
वह हुस्न जमीनों पर तक़दीर से आया है
कुदरत ने बदन उसका फुरसत से बनाया है
सौरकर हातरंगो से हर अंग सजाया है
घनघोर घहटाओ को जुल्फ़ों में बसाया है
बिजली के तबस्सुम को नज़रों में बुलाया है
महके हुए फूलों को साँसों में रचाया है
सादगी में छुपा शोखियों का समां
शोखियों का समां शोखियों का समां
शोखियों में
वह शर्मीलापन अल्लाह अल्लाह
शोखियों में वह शर्मीलापन अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का बांकपन अल्लाह अल्लाह

गालों में गुलाबीपन आँखों में शराबीपन
गर्दन का बुखाम है होंटो का वह नाम है
डाली सी कमर तौबा बर्छी सी नजर तौबा
बर्फी हुयी बाहें हैं मख्मूर निगाहें है
जालिम है हया उसकीकातील है ऐडा उसकी
मस्ती से भरी है वह
चांदी के खिलौने सी फूलों के बिछौने सी
चांदी के खिलौने सी फूलों के बिछौने सी
ग़ालिब की गझल जैसी मुमताज महल जैसी
करके दीदार यार आज दिल झूम उठा
आज दिल झूम उठा आज दिल झूम उठा
नूर से भर गए
जानो तन अल्लाह अल्लाह
नूर से भर गए जानो तन अल्लाह अल्लाह
मेरे दिलदार का बांकपन
हाय बांकपन होय बांकपन अलाह अलाह
अल्लाह अल्लाह

Curiosités sur la chanson Mere Dildaar Ka de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mere Dildaar Ka” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mere Dildaar Ka” de Mohammed Rafi a été composée par LAXMIKANT PYARELAL, SAHIR LUDHIANVI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious