Mere Jaisa Nahin Milega

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

तेरे जैसा नहीं मिलेगा
जी मेरे जैसा नहीं मिलेगा

ओ मेरे जैसा नहीं मिलेगा
उल्फत का दीवाना(उल्फत का दीवाना)
कोई परवाना(कोई परवाना)
ढूंढ ले सारा ज़माना(ढूंढ ले सारा ज़माना)
मेरे जैसा नहीं मिलेगा(मेरे जैसा नहीं मिलेगा)
उल्फत का दीवाना(उल्फत का दीवाना)
कोई परवाना(कोई परवाना)
ढूंढ ले सारा ज़माना(ढूंढ ले सारा ज़माना)
ओए दे डे ई ई यू दे डे ई ई
ओए दे डे ई यू दे डे ई ई
आ आ आ आ
आ आ आ आ
आ ययययययय

तेरी मेरी प्रीत लगी हाय रे हाय
हाय तेरी मेरी प्रीत लगी हाय रे हाय
मेरे मन का बैजू बावरा याद में तेरी जाए
तू हाँ करे जा या ना करे जा
तू हाँ करे जा या ना करे जा
सारी दुनिया से अनमोल है
मेरे दिल का ये नज़राना
ढूंढ ले सारा ज़माना मेरे जैसा
मेरे जैसा हां हां मेरे जैसा नहीं मिलेगा
उल्फत का दीवाना
कोई परवाना ढूंढ ले सारा ज़माना

मरने वाले मर गए और छोड़ गए औलाद
टके सेर बिकते हैं ऐसे मजनू और फरहाद
आओ जी हुज़ूर चलें दुनिया से दूर चलें
दुनिया है एक सराय चल गोरी चल चल
प्यार के खटमल बैठे हैं ताक लगाए
है मेरे दिल का ये अरमान तेरे सदके जाऊँ
ओ चाहे ले ले मेरी जान तेरे सकदे जाउँ
हाँ हाँ
है तेरे सदके जाऊँ तेरे सदके जाऊँ
कहाँ मिलेगा ऐसा बढ़िया
दुनिया में मस्ताना ढूंढ ले सारा जमा
मेरे जैसा मेरे जैसा
ऐ ऐ मेरे जैसा मेरे जैसा नहीं मिलेगा
उल्फत का दीवाना
कोई परवाना ढूंढ ले सारा ज़माना

ऐसी मज़ेदार गोरी हांड़ी पकाऊंगा
तीखा तीखा प्यार का मसाला मिलाउंगा
ऐसी मज़ेदार गोरी हांड़ी पकाऊंगा
आ चल तुझ्को बनवा दूंगा एक बावर्ची खाने
छोड़ दे सारा ज़माना
मेरे जैसा
अरे मेरे जैसा नहीं मिलेगा
उल्फत का दीवाना
कोई परवाना ढूंढ ले सारा ज़माना
छोड़ ले सारा ज़माना ढूंढ ले सारा ज़माना

Curiosités sur la chanson Mere Jaisa Nahin Milega de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mere Jaisa Nahin Milega” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mere Jaisa Nahin Milega” de Mohammed Rafi a été composée par Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious