Mere Pyare Jawan Dildar Jawan

Kaifi Azmi

मेरा प्यार जावा दिलदार जवान
और मौसम भी है दीवाना
मेरा प्यार जावा दिलदार जवान
और मौसम भी है दीवाना
वो इश्क तो मेरा इश्क नही
रास्ते मे जो चाहे रुक जाना
मेरा प्यार जावा दिलदार जावा
और मौसम भी है दीवाना

ये मस्त पवन ये मस्त
पवन दिल की धड़कन
जब गॉ मे लेके जाएगी वो
कमरे से भाग के आंगान मे
आँगन के द्वारे आएगी
शरमाएगी वो चुप जाएगी वो
शरमाएगी वो चुप जाएगी
वो नज़रो को जो मेरी पहचाना
मेरा प्यार जावा दिलदार जावा
और मौसम भी है दीवाना

कुछ सांस का दर कुछ सांस
का दर कुछ गॉ का दर
वो चुप के निहरेगी मुझको
फ़ैयालयगी बहे चोरी से
नज़रो से पुकरेगी मुझको
सिने से लगा लेगा उसको
सिने से लगा लेगा उसको ये
मतवाला ये मस्ताना
मेरा प्यार जावा दिलदार जावा
और मौसम भी है दीवाना

रूठेगी जो चिति ना लिखने
पर मई रत से पहले माना लूँगा
फीका सा बहुत दिन से जीवन
उन होतो से रंग चुरा लूँगा
उन ज़ुल्फो पे कुर्बा काली घटा
उन ज़ुल्फो पे कुर्बा काली घटा
उन आँखो पे सदके मयखना
मेरा प्यार जावा दिलदार जावा
और मौसम भी है दीवाना
वो इश्क तो मेरा इश्क नही
रास्ते मे जो चाहे रुक जाना
मेरा प्यार जावा दिलदार जावा
और मौसम भी है दीवाना

Curiosités sur la chanson Mere Pyare Jawan Dildar Jawan de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mere Pyare Jawan Dildar Jawan” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mere Pyare Jawan Dildar Jawan” de Mohammed Rafi a été composée par Kaifi Azmi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious