Mujhe Apni Sharan Men Lelo Ram

CHITRAGUPTA, G S NEPALI

मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
लोचन मन में जगह न हो तो
लोचन मन में जगह न हो तो
जुगल चरण में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम ले लो राम

जीवन देके जाल बिछाया
रच के माया नाच नचया
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी
जब चिन्तन में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

तूम ने लाखोँ पापी तारे
मेरी बारी बाज़ी हारे बाज़ी हारे
मेरे पास न पुण्य की पूँजी
मेरे पास न पुण्य की पूँजी
पदपूजन में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
राम हे राम
राम हे राम
घर घर अटकूँ दर दर भटकूँ
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूँ
इस जीवन में मिलो न तुम तो राम हे राम
इस जीवन में मिलो न तुम तो
मुझे मरण में ले लो राम ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम
मुझे अपनी शरण में ले लो राम

Curiosités sur la chanson Mujhe Apni Sharan Men Lelo Ram de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mujhe Apni Sharan Men Lelo Ram” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mujhe Apni Sharan Men Lelo Ram” de Mohammed Rafi a été composée par CHITRAGUPTA, G S NEPALI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious