Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho

Naushad, Shakeel Badayuni

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला(आहा)
ह्म ह्म मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है
जहा बेखुदी में कदम लड़खड़ाए
वही राह मुझको दिखायी गयी है

नशे में हूँ लेकिन मुझे ये खबर है
के इस ज़िन्दगी में सभी पी रहे है
किसी को मिले है छलकते पियाले
किसीको नज़र से पिलायी गयी है
मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है

किसी को नशा है, जहां में खुशी का
किसी को नशा है, गम-ए-ज़िन्दगी का
कोई पी रहा है, लहू आदमी का
हर इक दिल में मस्ती रचाई गई है
मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है

ज़माने के यारों, चलन हैं निराले
यहा तन हैं उजले, मगर दिल हैं काले
ये दुनिया है दुनिया, यहाँ मालोज़र में
दिलों की खराबी छुपाई गई है

मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो(आ आ आ आ आ)
मैं पीता नहीं हूँ पिलाई गई है(आ आ आ आ आ)
जहा बेखुदी में कदम लड़खड़ाए(आ आ आ आ आ)
वही राह मुझको दिखायी गयी है(आ आ आ आ आ)

Curiosités sur la chanson Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho de Mohammed Rafi

Qui a composé la chanson “Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho” de Mohammed Rafi?
La chanson “Mujhe Duniyawalo Sharabi Na Samjho” de Mohammed Rafi a été composée par Naushad, Shakeel Badayuni.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Mohammed Rafi

Autres artistes de Religious